भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संगठन अभियान को फिर खोल दिया है। पिछले दिनों से हम पर बहुत दबाव था बहुत लोग पार्टी में आने के लिए उत्सुक थे अब अनुमति के बाद सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है आगे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे दल से पौड़ी जिले के तीन ब्लॉक प्रमुख स्मिता नेगी, ब्लॉक प्रमुख, अर्चना तोपलाल, जो हमार की और नीरज असवाल जो कनिष्ठ प्रमुख है तीनों ने और उनके साथ छह बीटीसी उन्होंने आज भारतीय जनता पार्टी से सदस्या ली है।
हमारे महानगर के जो देहरादून महानगर है, उनके दो सभासद एक मोनम कुंडील और देवकी नौटियाल हैं, इन्होंने सदस्यता ली है। बड़ी संख्या में अभी ऋषिकेश जनपद के हम संगठनात्मक जनपद है ऋषिकेश के सभासद बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं और रुड़की से भी बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के लिए कार्यकर्ता जो दूसरे दलों के वो पार्टी के अंदर सदस्या ले रहे हैं और आज से सदस्यता अभियान प्रारंभ हुआ है।
जिला स्तर पर इसके कार्यक्रम चलेंगे और विधानसभा चुनाव के आचार, आदर्श आचार संहिता लगने तक लगातार पार्टी के संगठन अभियान जारी रहेगा, इसकी आज घोषणा करता हूं।
महेंद्र भट्ट प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post