पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आज प्रथम पुण्यतिथि है। इसी को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी विनम्रता, ईमानदारी और विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। गणेश गोदियाल ने कहा कि उन्होंने देश के आर्थिक पथ को नया रूप दिया और आर्थिक सुधारों के माध्यम से लाखों लोगों के लिए अवसरों का विस्तार किया इसके साथ ही लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला अपनी विनम्रता, ईमानदारी और बुद्धिमत्ता के लिए जाने जाने वाले, उन्होंने गरिमा और करुणा के साथ नेतृत्व किया, यह सुनिश्चित करते हुए कि प्रगति समावेशी बनी रहे और कल्याणकारी लाभ सबसे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचें अधिकार-आधारित प्रतिमान इसी दृष्टिकोण का प्रमाण है। हमने उनके दृष्टिकोण के तहत एक मजबूत भारत का निर्माण किया हम एक ऐसे राजनेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिनकी ईमानदार सार्वजनिक सेवा और स्थायी सुधारों की विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
गणेश गोदियाल, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post