चारधामों की भूमि कहे जाने वाले उत्तराखण्ड में शीघ्र ही पांचवे धाम “सैन्य धाम” की स्थापना भी होने वाली है। वही राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का कहना है कि उत्तराखण्ड जिस प्रकार से तीर्थो की भूमि है उसी तरह वीरो की भूमि भी है। प्रदेश के औसत हर घर और परिवार से एक नौजवान सेना में शामिल होकर देश की सेवा व सीमा पर तैनात होकर मातृभूमि की रक्षा करता हैं, ऐसे वीर जवान जो मातृभूमि की सेवा व रक्षा के लिए बलिदान होते है उनको स्मरण रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्दगाठन कर सैन्य धाम की स्थापाना का संकल्प पूरा होने जा रहा है।
नरेश बंसल, राजयसभा सांसद।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post