बीते दिन NCRB की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आईजी कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे ने गुमशुदा बच्चों की रिकवरी में पुलिस के बेहतर प्रदर्शन की बात कही थी। वहीं बाल संरक्षण आयोग उत्तराखंड की अध्यक्ष गीता खन्ना ने भी राज्य में बच्चों के गुमशुदा होने और रिकवरी को लेकर कहा कि इस संबंध में उन्होंने रिपोर्ट आने से पूर्व ही पुलिस से सवाल किया था, जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस द्वारा उन्हें बताया गया कि गुमशुदा बच्चों में अधिकतर वे बच्चे भी शामिल हैं जो वास्तव में गुमशुदा नहीं थे बल्कि किसी कारण से बिना बताए कहीं घूमने निकल गए थे, लेकिन कुछ घंटों में ही उन्हें ढूंढकर वापस घर भेजा गया। जिसके चलते ही संख्या में अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि इसके बावजूद आंकड़े बताते हैं कि गुमशुदा बच्चों को ढूंढने ने उत्तराखंड पुलिस ने अच्छा कार्य किया है।
गीता खन्ना, अध्यक्ष संरक्षण बाल आयोग उत्तराखंड
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post