जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित हजरतबल दरगाह में अशोक स्तंभ लगे शिलापट्ट पर हुए विवाद पर उत्तराखंड से भी प्रतिक्रिया आई है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि यह विवाद कट्टरपंथियों द्वारा खड़ा किया गया है, जो इस्लाम का गलत चेहरा पेश करने का काम कर रहे हैं। शम्स ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतीकों का विरोध करने वाले लोग देश विरोधी हैं और पाकिस्तान समर्थित विचारधारा को बढ़ावा दे रहे हैं।

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि यदि तस्वीरें या प्रतीक इस्लाम में स्वीकार्य नहीं हैं, तो सऊदी अरब के नोटों और झंडों पर नेताओं की तस्वीरें कैसे हैं….. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के नेताओं उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर कट्टरपंथ को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कड़ी निंदा की। शम्स ने कहा कि इस्लाम को बदनाम करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और नए भारत में देश और सेना को कमजोर समझना बड़ी भूल होगी।
शादाब शम्स, अध्यक्ष उत्तराखंड वक्फ बोर्ड
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post