उत्तराखंड में बीते कई दिनों से पहाड़ से मैदान तक शुष्क मौसम बना हुआ है वहीं आज से यानी 31 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है एक तरफ जहां मैदानी इलाके कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चादर में लिपटे हैं, वहीं पहाड़ों पर धूप के बाद अब मौसम के मिजाज बदलने की आहट है मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा की आज से मौसम में बदलाव देखने के लिए मिल सकता है ठिठुरन में इजाफा हो सकता है..
एक नया सिस्टम सक्रिय होने के कारण उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे ऊंचाई वाले जिलों में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों का रुख करने वाले पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वे गर्म कपड़ों के साथ तैयार रहें, क्योंकि ऊंचे इलाकों में बर्फबारी शुरू होने की पूरी संभावना है, जिससे तापमान में अचानक गिरावट आ सकती है..
साथ ही बताया की आगामी 5 जनवरी तक राज्य में सर्द हवाओं से लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं नए साल पर जहां ऊंचे इलाकों में बर्फबारी तो हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घने होहरे छाए रहने की जैसी स्थिति रह सकती है क्योंकि यहां 1 जनवरी को बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है..
रोहित थपलियाल, मौसम वैज्ञानिक, देहरादून मौसम केंद्र
Reported By: Rajesh Kumar












Discussion about this post