राजधानी देहरादून के डालनवाला क्षेत्र स्थित मदर केयर सेंटर (सिंह आई हॉस्पिटल) में 26 वर्षीय महिला की मौत के बाद हंगामा मच गया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही और हत्या जैसे आरोप लगाए। जानकारी के अनुसार, लखीबाग निवासी ज्योति प्रज्वल (26) ने 29 जनवरी को इसी अस्पताल में ऑपरेशन के जरिए बेटे को जन्म दिया था। कुछ दिनों बाद डिस्चार्ज होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जांच के बाद भी कारण स्पष्ट न होने पर उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें ग्राफिक एरा अस्पताल रेफर किया गया।
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि सर्जरी के दौरान ज्योति के पेट में पट्टी रह गई थी, जिससे गंभीर संक्रमण फैल गया और उनकी मौत हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) देहरादून डॉ. मनोज शर्मा से त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएमओ ने जांच पूरी होने तक सिंह आई हॉस्पिटल एवं मदर केयर सेंटर का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।
महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा—
“यह मामला अत्यंत गंभीर है। यदि एक महिला की मृत्यु अस्पताल की लापरवाही के कारण हुई है, तो यह निंदनीय है। आयोग विशेष जांच टीम गठित कर मामले की निष्पक्ष जांच कराएगा और दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
फिलहाल प्रशासनिक जांच जारी है। महिला आयोग व सरकार ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post