कालडिगाड,मंझाडा और चमासारी सहित बादल फटने से आई आपदा में अभी तक 9 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक मंझाडा गांव के तीन युवक उस वख्त आपदा की चपेट में आ गए जब गांव के पंचायती घर से कुछ सामान लेने ये तीनो गए थे उसी दौरान पीछे से अचानक आए मलबे की चपेट में आने से दब गए जबकि अभी भी 25 लोग कालडिगाड गांव में फंसे हुए है जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए NDRF और SDRF नदी में जलस्तर कम होने का इंतजार कर रही है जबकि आपदा प्रभावित इलाके का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना से मदद ली जा रही है और अगर मौसम साफ हुआ तो फंसे लोगों को एयरलिफ्ट करवाया जाएगा..
शिवम,आपदा प्रभावित ग्राम निवासी
अजय पंत,सीओ NDRF
Reported By: Shiv Narayan











Discussion about this post