बागेश्वर जिला अस्पताल में 108 आपातकालीन सेवा की लापरवाही का एक और गंभीर मामला सामने आया है। बीते दिन चमोली जनपद के ग्वालदम निवासी सैनिक दिनेश जोशी के डेढ़ वर्षीय बेटे को समय पर इलाज नहीं मिला। हालत ज्यादा बिगड़ने पर कई सरकारी अस्पतालों से गुजरते हुए नैनीताल जिले के हल्द्वानी ले जाया गया, जहां बच्चे की मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि बागेश्वर जिला अस्पताल ने न तो इलाज किया गया और न ही समय पर 108 एम्बुलेंस मुहैया कराई गई, अगर समय पर ट्रीटमेंट मिल जाता तब हमारा पुत्र जिन्दा होता ।
सैनिक दिनेश जोशी ने अब सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है और अस्पताल प्रशासन कार्रवाई की बात कह रहा है।
वहीँ इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि यह बेहद गंभीर मामला है इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए थी हमारे द्वारा सभी पहलुओं को जांच की जा रही है, और घटना वाले दिन 108 वाहन में तैनात वाहन चालक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया और उनका वेतन भी रोक दिया गया। आपातकालीन सेवा के दौरान मौजूद चिकित्सक पर जांच की कार्रवाई की जा रही है।
देखे वीडियो:
दिनेश जोशी, सैनिक
डॉ आदित्य कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post