राजधानी देहरादून के आईटी पार्क जमीन घोटाले को लेकर कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर ने सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि आईटी पार्क की जमीन जो करीब 98 एकड़ में फैली है और जिसका बाजार मुख्य करीब 4 हजार करोड़ है, उनकी ओर से इस सम्बन्ध में दस्तावेज मांगे गए लेकिन दो साल होने को है और उन्हें अभी तक किसी भी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए।
अभिनव थापर ने सवाल उठाते हुए कि ज़ब उन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त से इस विषय में पत्राचार किया तो सम्बंधित विभाग को 15 दिन के भीतर दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये लेकिन अभी तक कोई दस्तावेज़ नहीं उपलब्ध कराए गए… जिससे कहीं ना कहीं ऐसा प्रतीत होता है कि आईटी पार्क की बेशकीमती जमीन में कहीं कोई घोटाला अवश्य है और इसी कारण उन्हें कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है।
अभिनव थापर, निवर्तमान प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस
Reported By: Shiv Narayan













Discussion about this post