एम्स ऋषिकेश में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और देश के शहीदों को नमन किया।
अपने संबोधन में प्रोफेसर मीनू सिंह ने संस्थान की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एम्स ऋषिकेश ने एनआईआरएफ रैंकिंग में देशभर में 13वां स्थान प्राप्त किया है, जो बुनियादी ढांचे और शिक्षण गुणवत्ता में निरंतर सुधार का प्रमाण है। ड्रोन आधारित चिकित्सा सेवाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इससे दूरस्थ क्षेत्रों तक दवाओं की आपूर्ति में समय की बड़ी बचत हुई है।

उन्होंने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत पेपरलेस पंजीकरण व्यवस्था, हाइपरबेरिक ऑक्सीजन यूनिट, रोबोटिक सर्जरी विंग और सुरक्षा कर्मियों की सेवाओं की भी सराहना की। कार्यक्रम के दौरान एम्स की पाइप बैंड टोली की भव्य परेड समारोह का मुख्य आकर्षण रही।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post