उत्तराखंड के रुड़की से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। झबरेड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के साथ चार युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। वहीं पुलिस अब इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। मामला रुड़की के थाना झबरेड़ा क्षेत्र का है। यहाँ एक मज़दूर परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब उनकी नाबालिग बेटी दरिंदों का शिकार बन गई।
पीड़ित पिता, जो एक गन्ना कोल्हू में मजदूरी करता है, उसने पुलिस को दी तहरीर में रोंगटे खड़े कर देने वाली दास्तां सुनाई है। पीड़ित ने तहरीर देकर बताया कि वह गन्ना कोल्हू में मजदूरी करता है। 14 दिसंबर की रात को जब वह कोल्हू पर मजदूरी कर घर लौटा तो बेटी को आवाज लगाई लेकिन बेटी बिस्तर पर नहीं मिली। इसके बाद पुत्री की तलाश करने लगे लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चल सका। सुबह के समय चार लोग आए और उसकी बेटी को कार से छोड़कर चले गए। उस समय उसकी बेटी होशो हवास में नहीं थी।
इतना ही नहीं उसकी तबीयत खराब हो गई। इस दौरान जब उसको थोड़ा होश आया तो उसने बताया कि चार लोगों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया है। इसके बाद पीड़ित ने आरोपितों से बात करनी चाही तो उल्टे उन्होंने जान से मारने की धमकी दी है। इस पूरे मामले पर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल का कहना है कि हमें मामले की तहरीर प्राप्त हुई है। पूरे प्रकरण की जाँच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने क्षेत्र में रोष और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। सवाल यह है कि आखिर कब तक बेटियां इस तरह सुरक्षित नहीं रहेंगी?
शेखर चंद्र सुयाल (एसपी देहात)
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post