विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज मालगोदाम रोड स्थित कोटद्वार कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग-119 (कोटद्वार बाईपास) से प्रभावित क्षेत्रवासियों, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, अपर जिलाधिकारी पौड़ी, राजस्व विभाग, संघर्ष समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की।
बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्ग-119 के कारण प्रभावित हो रहे घरों, ज़मीनों एवं पट्टाधारी/भूमिहीन लोगों की समस्याओं का सर्वसम्मत समाधान निकालना था। इस अवसर पर प्रभावितों ने उचित मुआवज़ा न मिलने की समस्या रखी। उल्लेखनीय है कि यह बाईपास वर्ष 2022 में प्रस्तावित हुआ था, किंतु उचित मुआवज़ा न मिलने से स्थानीय लोग हताश थे।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि —
“राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से कोटद्वार के विकास को नई गति मिलेगी। विकास कार्य होना आवश्यक है, लेकिन इसके साथ ही क्षेत्रवासियों की पीड़ा और अधिकारों की रक्षा करना भी उतना ही ज़रूरी है। मैं क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करती हूँ कि मानकों के दायरे में रहते हुए उन्हें उचित मुआवज़ा दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।”
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post