भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 वर्ष पूर्ण होने को ऐतिहासिक और गौरवशाली उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह क्षण पूरे देशवासियों के लिए उत्साहवर्धक और प्रेरणादायी है।
भट्ट ने अपने संदेश में कहा कि आरएसएस का स्वर्णिम इतिहास राष्ट्र निर्माण और सामाजिक-सांस्कृतिक बदलावों से भरा हुआ है। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए संघ ने भारत को सशक्त और सफल बनाने में अमिट योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि जैसे मां गंगा की असंख्य धाराएं राष्ट्र को सींचती हैं, वैसे ही संघ के अनेक आनुषंगिक संगठन देश की समृद्धि और सुरक्षा के लिए सतत प्रयासरत हैं। भाजपा परिवार भी स्वयं को सौभाग्यशाली मानता है कि उसे इस स्वर्णिम अवसर का साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है।
भट्ट ने सभी स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं को संघ की शताब्दी वर्षगांठ पर बधाई देते हुए कहा कि संघ की विचारधारा और कार्यप्रणाली हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा का स्रोत है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post