उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की घटना के बाद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना आंध्र प्रदेश दौरा तत्काल निरस्त करते हुए सोमवार शाम देहरादून स्थित आईटी पार्क आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि “सरकार के लिए एक-एक नागरिक का जीवन अनमोल है”।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी सहित संबंधित अधिकारियों को राहत कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सेना, SDRF, NDRF, जिला प्रशासन व अन्य एजेंसियों को आपसी समन्वय के साथ तेजी से कार्य करने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने तथा नेटवर्क व्यवस्था को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए। प्रभावितों के ठहरने, भोजन, दवाइयों और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के लिए होटलों, होमस्टे आदि का उपयोग करने को कहा गया है। आवश्यकता पड़ने पर होटल अधिग्रहण के आदेश भी दिए गए हैं।
हर्षिल क्षेत्र में बन रही झील को भी सेना के माध्यम से तत्काल खुलवाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावितों को एयरलिफ्ट करने के लिए वायुसेना के MI-17 हेलिकॉप्टर की मदद लेने, भोजन व कपड़े भेजने तथा राहत शिविरों की त्वरित व्यवस्था करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर पीड़ित व्यक्ति की संरक्षक है और उनका संपूर्ण जीवन यापन सुनिश्चित करेगी।
आपदा प्रबंधन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनमें डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, अभिषेक रोहिल्ला, गौरव कुमार तथा विनीत कुमार शामिल हैं। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे को शासन स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने बिजली और संचार व्यवस्था को मंगलवार रात्रि तक बहाल करने, राहत एजेंसियों के तैनाती स्थल पर डटे रहने, और चिकित्सा व पोस्टमार्टम की व्यवस्था मौके पर ही करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार सुबह तक सचिव स्तर की टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना की जाएंगी।
अब तक एसडीआरएफ, आईटीबीपी और अन्य एजेंसियों ने 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है। नेताला में अवरुद्ध मार्ग भी रात्रि आठ बजे खोल दिया गया, जिससे जिलाधिकारी, एसपी और राहत दल मौके के लिए रवाना हो सके हैं।
धराली आपदा में राज्य सरकार द्वारा उठाए गए त्वरित और प्रभावी कदम राहत कार्यों की संवेदनशीलता और तत्परता को दर्शाते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post