मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक संवाद के तहत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों से सीधे संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग शादी अनुदान और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का सॉफ्टवेयर लॉन्च किया तथा समाज कल्याण विभाग की पेंशन की 5वीं किस्त का ऑनलाइन भुगतान किया।
कार्यक्रम में उन्होंने घोषणा की कि दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार की जाएगी और कक्षा 1 से 8 तक दिव्यांग छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की आय सीमा समाप्त होगी। मुख्यमंत्री ने हर जनपद में वृद्धाश्रम स्थापित करने की भी घोषणा की।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य के 96 हजार से अधिक दिव्यांगजन पेंशन का लाभ ले रहे हैं और लगभग 6 लाख वृद्धजन डीबीटी के माध्यम से पेंशन पा रहे हैं। साथ ही, देहरादून में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र की शुरुआत की गई है, जिसे आगे सभी जिलों में खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि योजनाओं का लाभ पारदर्शी ढंग से हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचे और वरिष्ठजनों व दिव्यांगजनों का जीवन सम्मानजनक और सुरक्षित बने।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post