भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर सचिवालय में आयोजित समारोह में मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड, विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मैन्युफैक्चरिंग हब, स्किल हब, आयुष प्रदेश और वैश्विक पर्यटन डेस्टिनेशन बनाने के विजन पर कार्यरत है।

मुख्य सचिव ने पहाड़ी फसलें, मोटा अनाज, स्थानीय उत्पादों, छोटे व मझोले किसानों की मजबूती, प्रशासनिक सुधार और आपदा प्रबंधन में कैपेसिटी बिल्डिंग पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि “अपुणि सरकार” पोर्टल, हाउस ऑफ हिमालय, वाईब्रेंट विलेज और जल संरक्षण जैसी योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है।

उन्होंने सचिवालय कर्मचारियों से निष्ठा, पारदर्शिता और समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि नीतियां और निर्णय जनता के जीवन को बेहतर बनाने पर केंद्रित होने चाहिए। उन्होंने सभी से ईमानदारी, दक्षता और नवाचार की भावना के साथ मिलकर राज्य और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने की अपील की।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post