विरासत महोत्सव में आज 86 स्कूली बच्चों ने मिट्टी के बर्तन बनाना, पतंग बनाना, कागज के फूल और कपड़े से आकर्षक वस्तुएँ बनाने सहित विभिन्न कलाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। लतिका बिहार स्कूल, ओलंपस हाई, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल बालावाला और लतिका रॉय फाउंडेशन के बच्चों ने क्राफ्ट कार्यशालाओं में डॉल बनाना, ग्लास और बोतलों पर पेंटिंग, ब्लॉक पेंटिंग जैसे हुनर सीखे।
विदित बर्थवाल और अन्य बच्चों ने विशेषज्ञों से विधियाँ सीखते हुए पूरी उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में वॉलिंटियर्स ने बच्चों के साथ मिलकर कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बनाया। रीच संस्था द्वारा आयोजित यह महोत्सव बच्चों में कलात्मक कौशल और रचनात्मकता को बढ़ावा देने का अवसर साबित हुआ।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post