मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने पर आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सम्मान उत्तराखंड की जनता का सम्मान है, जिनके आशीर्वाद से राज्य में समान नागरिक संहिता का सपना साकार हो पाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि UCC लागू कर राज्य सरकार ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। अब राज्य में सभी नागरिकों के अधिकार समान हो गए हैं, जिससे समाज में व्याप्त भेदभाव खत्म हुआ है।

उन्होंने बताया कि UCC में महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित किया गया है और लिव-इन रिलेशनशिप के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर बहन-बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि समान नागरिक संहिता की यह पहल उत्तराखंड से पूरे देश में फैलेगी।

कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की और कहा कि संविधान दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाने, बाबा साहेब से जुड़े स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने जैसे कदम देश की चेतना को मजबूत कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दंगारोधी कानून, धर्मांतरण कानून और ऑपरेशन कालनेमि जैसे कड़े निर्णय लेकर राज्य की जनसंख्या संरचना को सुरक्षित रखने का संकल्प दोहराया है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post