मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेड़ा में समग्र शिक्षा उत्तराखंड के तहत आई.सी.टी. योजना के अंतर्गत 840 राजकीय विद्यालयों में हाइब्रिड मोड में संचालित वर्चुअल और स्मार्ट कक्षाओं के केंद्रीकृत स्टूडियो का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल तकनीक और स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा रोचक और सुलभ बन रही है, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थी भी विशेषज्ञों से सीधे सीख सकते हैं। उन्होंने बताया कि 226 विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय के रूप में स्थापित किया गया है और 500 विद्यालयों में वर्चुअल कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इसके अतिरिक्त ‘उत्तराखंड वर्चुअल लर्निंग एप्लीकेशन’ और 5-पीएम ई-विद्या चैनल के माध्यम से विद्यार्थी घर बैठे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्रों के लिए मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना, व्यावसायिक शिक्षा, रोजगार मेलों और स्थानीय भाषा-संस्कृति संरक्षण के प्रयासों की जानकारी भी साझा की। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया और सभी सरकारी स्कूलों में एन.सी.ई.आर.टी. की पाठ्यपुस्तकें अनिवार्य कर निःशुल्क उपलब्ध कराई हैं।
Reported By: Praveen Bhardwaj













Discussion about this post