भराड़ीसैण में सत्र को लेकर सीएम धामी की पत्रकार वार्ता ….ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कठिनाई के बाद पहुंचे जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी
मानसून के समय सत्र चुनौतीपूर्ण……..विधानसभा में डिजिटलाइजेशन के कार्य चलने से नहीं हो पाया था बजट सत्र ……..सत्र लंबा चले इसके लिए सरकार ने पूरी की थी तैयारियां ……….पहले दिन से सत्र चलाने के मूड में नहीं थी विपक्ष……….विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का जताया आभार……..विधानसभा अध्यक्ष ने दिया धैर्य का परिचय .कई बार विपक्ष के साथियों को दिया मौका ………विपक्ष के हंगामे के चलते कल एक घंटा 45 मिनट में आठ बार सत्र किया स्थगित ……….सदन में विपक्ष को करनी चाहिए थी चर्चा …..विपक्ष के सवालों का सरकार देगी जवाब …………बातचीत करके संवाद को बढ़ाया जा सकता था आगे
सत्र से पहले सत्र के संचालन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष से की थी भेंट ……….नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य अनुभवी ……….उनको राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र का लंबा अनुभव ……….नेता प्रतिपक्ष से सत्र अच्छे से चले इसको लेकर किया था अनुरोध ……..प्रश्न काल में होते जनहित के मुद्दे ……किसी पर चर्चा का किसी को भी नहीं मिला समय ……सभी मुद्दों पर होनी थी चर्चा
राज्य में सबसे बड़ा मुद्दा आपदा का……विपक्ष के पास कहने के लिए कुछ ….विपक्ष को किसी ने नहीं रोका था …….हर मुद्दों पर बात करके निकाला जाता हल
सीएम धामी
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post