कालाढूंगी बौर नदी में बने श्माशान घाट में टीनशेड व क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक कराने के लिए सभासदों ने विधायक बंशी धर भगत व डिएफओ रामनगर को ज्ञापन दिया है।
सोमवार को भाजपा मंडल महामंत्री हरीश मेहरा के नेतृत्व में वार्ड मेंबरों ने विधायक बंशीधर भगत व डीएफओ रामनगर ध्रुव मर्तोलिया को ज्ञापन देत हुए बताया कि श्मशान घाट का रास्ता खराब होने की वजह से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
वहीं बरसात में बारिश की वजह से ग्रामीणों को अत्यधिक परेशानियां हो रही हैं। विधायक भगत व डीएफओं ध्रुव मर्तोलिया ने मार्ग ठीक कराने के साथ टीनशेड डालने का आश्वाशन दिया है।
हरीश मेहरा (मंडल महामंत्री भाजपा)
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post