देहरादून आपदा प्रबंधन तंत्र को और मज़बूत करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को मिला है एक नया बोलेरो महिंद्रा कैंपर 4×4 वाहन। दुर्गम क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य अब और तेज़ और असरदार हो सकेंगे।
देहरादून ज़िला आपदा प्रबंधन कार्यालय में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रूहेला ने इस विशेष बोलेरो महिंद्रा कैंपर का उद्घाटन किया।
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर इस वाहन को खरीदा गया है। कठिन और दुर्गम इलाकों में आपदा से जुड़ी राहत व बचाव गतिविधियों में यह बोलेरो 4×4 वाहन बड़ी भूमिका निभाएगा।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केके मिश्रा ने वाहन की चाबी प्राप्त की। अधिकारियों का कहना है कि इस नई सुविधा से ज़िले का आपदा प्रबंधन तंत्र और सशक्त होगा। देहरादून ज़िले में इस आपदा बचाव वाहन का जुड़ना न सिर्फ राहत और बचाव कार्यों को तेज़ी देगा, बल्कि आपात स्थितियों में लोगों की मदद भी अब और तुरंत पहुंच सकेगी।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post