विकासनगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में एलआईयू व खुफिया तंत्र अत्याधुनिक संसाधनों से लैस न होने के कारण अपराधों से संबंधित इनपुट समय पर उपलब्ध नहीं हो पाते। इसके चलते फंडिंग, दलाली, अवैध कारोबार, आरटीआई दलाली और नशा कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है और माफिया इसका लाभ उठा रहे हैं।
नेगी ने आरोप लगाया कि कई बार खुफिया विभाग द्वारा महत्वपूर्ण सूचनाएं उच्च अधिकारियों व सरकार को भेजी जाती हैं, लेकिन वे संज्ञान में नहीं ली जातीं, जिससे गंभीर परिणाम सामने आते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न प्रकार के नेक्सस सक्रिय हैं, जो आंदोलनों तक को फंडिंग करते हैं, जिन्हें समय रहते रोकना आवश्यक है।
उन्होंने माना कि सीमित संसाधनों के बावजूद एलआईयू और खुफिया तंत्र सराहनीय कार्य कर रहे हैं, लेकिन सरकार को चाहिए कि उनके विभागीय ढांचे को मजबूत कर उन्हें आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित करे, ताकि अपराध व माफिया नेटवर्क पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष , रघुनाथ सिंह नेगी
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post