धराली, खीरगड में हुए विनाशकारी भूस्खलन के बाद, 14 राजपूताना राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन स्वयं 150 सैन्यकर्मियों की टुकड़ी के साथ राहत और बचाव कार्यों का नेतृत्व कर रहे हैं।
यूनिट का बेस भी इस आपदा में बुरी तरह प्रभावित हुआ है और 11 जवानों के लापता होने की आशंका है।
इसके बावजूद पूरी टीम अडिग साहस और समर्पण के साथ राहत कार्यों में डटी हुई है।
अब तक 20 नागरिकों को सुरक्षित बचाया जा चुका है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और टूट चुके संपर्क मार्ग भी इन वीर सैनिकों की संकल्प शक्ति को नहीं डिगा सके हैं। हर एक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनका सर्वोच्च उद्देश्य बना हुआ है।
इस विषम परिस्थिति में भी दिखाई गई निष्ठा और साहस, भारतीय सेना की असली पहचान को दर्शाता है – संवेदनशील, निस्वार्थ और सदैव राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर।
इसी बीच, अतिरिक्त सैन्य टुकड़ियाँ भी राहत कार्यों में लगाने के लिए रवाना की जा रही हैं।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post