जनपद में 01 अगस्त से 29 सितंबर 2025 तक सघन डायरिया पखवाड़ा और 01 से 07 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से शुरू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य शिशु मृत्यु दर में कमी लाना और जनसामान्य को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत की अध्यक्षता में जिला महिला चिकित्सालय में एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें डायरिया, निमोनिया, कुपोषण, स्तनपान के लाभ एवं लंग कैंसर जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने जानकारी दी। वर्ल्ड लंग कैंसर डे के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा स्तनपान सप्ताह के दौरान घर-घर जाकर प्रसूताओं को शिशु को मां का दूध पिलाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, साथ ही इसके मानसिक और शारीरिक लाभों की जानकारी दी जाएगी।
डॉ. रावत ने कहा कि मानसून के दौरान बच्चों में डायरिया का खतरा अधिक रहता है, इसलिए पानी को उबालकर और छानकर उपयोग करने की सलाह दी। स्कूलों और गांवों में ओआरएस, जिंक वितरण और जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं, ताकि बच्चों और परिवारों को संक्रमण से बचाया जा सके।
Reported By: Gopal Nautiyal












Discussion about this post