मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी और जिले में हो रही वर्षा एवं भारी बर्फबारी के चलते स्थिति का जायजा लेने लिए जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने आपदा स्मार्ट कंट्रोल रूम पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी बर्फबारी को देखते हुए संवेदनशील स्थानों यथा सुक्कीटॉप, रॉडीटॉप, हर्षिल, चौरंगी, जरमोला, सांकरी आदि स्थानों की स्थिति को जाना तथा ऐसे स्थानों पर ऐतिहातन मार्ग से बर्फ हटाने के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने के इंतजाम करने के साथ ही रेनबसरो तथा ऐसे स्थानों में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी को लोगों के लिए खाद्य पदार्थों एवं अन्य रशद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
Reported By: Gopal Nautiyal












Discussion about this post