उत्तरांचल प्रेस क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन रोमांच और जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। दिन के पहले मुकाबले में दून किंग राइडर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दून लाइंस को 13 रन से हराकर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दून किंग राइडर ने 20 ओवर में 149/5 का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए हिमांशु बरमोला (31), सुनील कुमार (46) और साकेत पंत (34) की महत्वपूर्ण पारियों ने टीम को मजबूत स्थिति दिलाई। जवाब में दून लाइंस 136/7 ही बना सकी। गेंदबाजी में भी हिमांशु बरमोला चमके—उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट चटकाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने।
दूसरे मुकाबले में दून टाइटन्स ने दमदार खेल दिखाते हुए दून चैलेंजर्स को 88 रन से मात देकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दून टाइटन्स ने 184/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें विजय जोशी (45), प्रवीन नेगी (42) और राजू पुशोला (32) की तेजतर्रार पारियां शामिल रहीं।
गेंदबाजी में अरविंद रावत ने घातक प्रदर्शन करते हुए 3.4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि सुमन सेमवाल और अजय राणा ने 2-2 विकेट लिए। दून चैलेंजर्स की पूरी टीम 17.4 ओवर में 96 रन पर सिमट गई। शानदार गेंदबाजी के लिए अरविंद रावत को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
मुख्य अतिथि संजय कन्नौजिया ने दोनों मैचों से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रेस क्लब खेल संयोजक अभय सिंह कैंतुरा और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post