भाजपा के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने राज्यसभा में “नेशनल वन हेल्थ मिशन” के तहत आयुष मंत्रालय की भूमिका पर प्रश्न उठाया। उन्होंने आयुष मंत्री से मिशन में मंत्रालय की भागीदारी, विशिष्ट योगदान, अन्य संस्थानों के साथ समन्वय और मानव-पशु-पारिस्थितिकी से जुड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों पर किए गए प्रयासों का ब्यौरा मांगा।
प्रश्न के उत्तर में आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री प्रतापराव जाधव ने बताया कि मंत्रालय वन हेल्थ मिशन में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इसके अंतर्गत मंत्रालय ने रोग प्रतिरोधक जीवनशैली, एंटीबायोटिक पर निर्भरता कम करने, और जूनोसिस जैसी स्वास्थ्य चुनौतियों पर अनुसंधान एवं निवारक स्वास्थ्य कार्यक्रमों की शुरुआत की है।
मंत्री ने यह भी बताया कि आयुष मंत्रालय ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के साथ मिलकर मंकीपॉक्स और हीट वेव जैसी स्थितियों के लिए आयुष आधारित दिशानिर्देश जारी किए हैं। साथ ही, मंत्रालय के तहत सीसीआरएएस ने एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस से निपटने के लिए कई परियोजनाएं शुरू की हैं, जिनमें पशुओं में संक्रमण के लिए आयुर्वेदिक उपचार का नैदानिक मूल्यांकन शामिल है।
यह प्रश्न देश में वन हेल्थ अवधारणा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है, जो मानव, पशु और पर्यावरणीय स्वास्थ्य के परस्पर संबंध को ध्यान में रखता है।
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post