प्रदेश कांग्रेस कार्यलय मे एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है की कांग्रेस के कार्यकाल मे कमेटी गठन कर 582 मलिनबस्तियों को चिन्हित कर मलिकाना हक देने की शुरुआत की गयी थी लेंकिन इस समय भाजपा की सरकार मे एलिवेटेड रोड के नाम पर सरकार मलिन बस्तियों को उजाड़ने का काम कर रही है, जिसपर पलटवार करते हुए भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा की कोई मलिन बस्तिया नही उजाड़ी जा रही है। देहरादून मे एलिवेटेड रोड की आवश्यकता है इस प्रस्ताव से लगभग 3000 से अधिक प्रवास प्रभावित तो हो रहे है लेकिन सरकार उनको विस्थापित करने का कार्य भी करेगी, जिससे कहा जा सकता है की उजाड़ने का नही बल्कि बसाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।
कांग्रेस द्वारा यह भ्रम फैलाने का कार्य किया जा रहा है, मलिन बस्ती के लोगो को अच्छी तरह से पता है की जब मलिनबस्तियों को हटाने के लिए हाईकोर्ट से आदेश आया था तब भाजपा की सरकार थी और तीन तीन बार अध्याधेश लाकर बस्तियों को बचाने का काम किया था। साथ ही उन्होंने कोंग्रेस को चुनौती देते हुए कहा है की यदि इतनी ही चिंता है तो कांग्रेस को खुलकर विरोध करना चाहिए और बताना चाहिए की शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नही होनी चाहिए, विकास नही होना चाहिए। कांग्रेस जिस प्रकार का वातावरण बनाने का कार्य कर रही है वह नही बन रहा है और कभी बनेगा भी नही क्योंकि बस्तियों के लोग भाजपा के कार्यों को अच्छे से जानती हैं।
प्रीतम सिंह, कांग्रेस विधायक, चकराता।
विनोद चमोली, भाजपा विधायक, धर्मपुर विधानसभा।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post