प्रदेश में 18 सितंबर से फिट उत्तराखंड अभियान की शुरुआत होने जा रही है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री इस दिन अभियान से जुड़े विशेष पोर्टल और मोबाइल ऐप का शुभारंभ करेंगे। 2 अक्टूबर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए हर आयु वर्ग के लोगों को अभियान से जोड़ा जाएगा और विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
रेखा आर्या ने कहा कि यह अभियान लोगों को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस साल से खेल महाकुंभ नए स्वरूप में सीएम कप के रूप में आयोजित होगा, जिसकी शुरुआत 1 अक्टूबर से न्याय पंचायत स्तर पर होगी और प्रतिस्पर्धाएं प्रदेश स्तर तक जाएंगी।
बैठक में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए अग्रिम बजट प्रावधान करने, संविदा प्रशिक्षकों के मानदेय की व्यवस्था सुनिश्चित करने और प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
खेल मंत्री रेखा आर्या
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post