मालवा की पुण्यभूमि से निकलीं देवी अहिल्याबाई होल्कर न केवल एक उत्कृष्ट शासक थीं, बल्कि सनातन संस्कृति, धर्म और नारी शक्ति की अद्वितीय प्रतीक भी थीं। 18वीं शताब्दी में उन्होंने मालवा का कुशल शासन करते हुए सम्पूर्ण भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण में ऐतिहासिक योगदान दिया।
उनका शासन न्याय, करुणा और पारदर्शिता का आदर्श था, जहां प्रजा परिवार के समान थी और हर निर्णय धर्मसम्मत व जनकल्याणकारी होता था। उन्होंने काशी, उज्जैन, सोमनाथ, द्वारका, हरिद्वार, रामेश्वरम्, गंगोत्री, बद्रीनाथ सहित अनेक तीर्थस्थलों पर मंदिर, घाट और धर्मशालाएं बनवाकर तीर्थयात्रियों की सुविधा सुनिश्चित की।
अहिल्याबाई ने यह सिद्ध किया कि नारी केवल परिवार की आधारशिला ही नहीं, बल्कि राष्ट्र व धर्म की सशक्त संरक्षिका भी हो सकती है। उनका जीवन युवाओं को यह प्रेरणा देता है कि नेतृत्व सत्ता पाने का माध्यम नहीं, बल्कि सेवा और जनकल्याण का साधन है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे राष्ट्रभक्ति और सनातन मूल्यों की संरक्षिका थीं, जिन्होंने भारतीय संस्कृति की आत्मा को जन-जन तक पहुँचाया। उनकी पुण्यतिथि पर यह संकल्प लेना उचित होगा कि हम धर्म, न्याय और सेवा के पथ पर चलकर भारत की आध्यात्मिक विरासत को आगे बढ़ाएँ।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post