हरिद्वार विकासखंड बहादराबाद की न्याय पंचायत बहादुरपुर जट में आयोजित ‘जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार’ शिविर में विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं से 768 क्षेत्रवासियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में 187 लोगों को अलग–अलग प्रमाण पत्र जारी किए गए, जबकि कुल 2176 लोगों ने प्रतिभाग किया।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में 94 समस्याएं दर्ज की गईं, जिनमें से 29 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया। दर्ज समस्याओं में भूमि विवाद, अतिक्रमण, विद्युत बिल, जलभराव, चकरोड़ और साफ–सफाई से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति (राज्यमंत्री स्तर) देशराज कर्णवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार यह अभियान प्रदेश की सभी न्याय पंचायतों में चलाया जा रहा है, ताकि पात्र नागरिकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके।
पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में संचालित जन–जन के द्वार कार्यक्रम से सरकार की योजनाएं सीधे आमजन तक पहुंच रही हैं। उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण भी किया। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post