महालेखाकार लेखा एवं हकदारी, उत्तराखंड, देहरादून के कार्यालय द्वारा कौलागढ़ स्थित ऑडिट भवन में सामान्य भविष्य निधि (जी.पी.एफ.) अदालत का आयोजन किया गया इस आयोजन का उद्देश्य जनकल्याण, पारदर्शिता एवं उत्तरदायी प्रशासन को प्रोत्साहित करना तथा जी.पी.एफ. से संबंधित शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करना था महालेखाकार कार्यालय राज्य के लगभग 45,000 अभिदाताओं के जी.पी.एफ. अभिलेखों का संधारण करता है, और उनके हितों से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु यह अदालत आयोजित की गई डीडीओ और सब्सक्राइबर की संख्या 500 रही और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया गया।
लोकेश दत्ताल, आईएएएस, महालेखाकार कार्यालय, देहरादून
Reported By: Abhinav Naik












Discussion about this post