दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा स्थापित नवनिर्मित डिवाइन हॉस्पिटल एवं हॉलिस्टिक हेल्थ विलेज का आज भव्य उद्घाटन हुआ, जिसे उत्तराखंड में स्वास्थ्य, सेवा और मानव कल्याण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है।
उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने की।
अपने संबोधन में ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि डिवाइन हॉस्पिटल आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ सेवा और संवेदना के मूल्यों पर आधारित एक प्रेरणादायी संस्थान साबित होगा। उन्होंने दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा समाज के कमजोर वर्गों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि ऐसे संस्थान विकसित उत्तराखंड के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि यह हेल्थ विलेज उत्तर भारत में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं का नया मॉडल बनेगा।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post