कालीमाई पंचगांई समिति कालीमठ व बद्री केदार मन्दिर समिति के सयुंक्त तत्वावधान मे 15 वर्षो बाद आयोजित भगवती कालीमाई की ऐतिहासिक पैदल दिवारा यात्रा के ऊखीमठ पहुँचने पर ग्रामीणो ने अनेक स्थानो पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया । भगवती कालीमाई की दिवारा यात्रा के ऊखीमठ आगमन से आस्था व भक्ति का अनूठा संगम बना हुआ है तथा ग्रामीणो मे भारी उत्साह देखने को मिल रहा है ।
भगवती कालीमाई की दिवारा यात्रा जिस क्षेत्र मे अनेक देवी – देवताओ के निशाणो व स्थानीय वाद्य यंत्रो की धुनो के साथ पर्दापण कर रही है उस क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ तथा ग्रामीण भगवती कालीमाई की डोली सहित दिवारा यात्रा मे साथ चल रहे अनेक देवी – देवताओ के निशानो को अनेक प्रकार की पूजा सामाग्री अर्पित कर क्षेत्र की खुशहाली व विश्व समृद्धि की कामना कर रहे है ।
भगवती कालीमाई की दिवारा यात्रा के ओकारेश्वर मन्दिर पहुँचने पर भगवान केदारनाथ व बाबा मदमहेश्वर का 15 वर्षो बाद अदभुत मिलन हुआ जिसके साक्षी मौजूद श्रद्धालु बने ।
Reported By: Rajesh Kumar












Discussion about this post