इसे भी पढ़ें
आगामी कुंभ मेला 2027 में रेड़ी–पटरी के लघु व्यापारियों को अलग वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित और स्थापित किए जाने की मांग को लेकर हरिद्वार में लघु व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में नगर निगम क्षेत्र के सभी लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में सुभाष घाट पर एकत्र हुए और जन आक्रोश न्याय रैली में शामिल हुए।
रैली का शुभारंभ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद रैली बड़ा बाजार, मोती बाजार, राम बाजार, भल्ला रोड और अपर रोड से होते हुए बाल्मीकि चौक पहुंची, जहां लघु व्यापारियों की सभा आयोजित की गई। रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ईमेल द्वारा ज्ञापन भी प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत रेड़ी–पटरी के लघु व्यापारियों को कुंभ मेला 2027 में सुव्यवस्थित करना न्यायसंगत है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ मेला 2021 के दौरान नगरीय फेरी नीति के नियमों के अनुसार मेला प्रशासन द्वारा लघु व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्थित किया गया था। उसी तर्ज पर आगामी कुंभ में भी सभी सार्वजनिक स्थलों और अखाड़ों के समीप फुटकर फल-सब्जी व भोजनालय स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन विकसित किए जाने से स्वच्छ और सुव्यवस्थित व्यवस्था स्थापित होगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मेला प्रशासन ने शीघ्र ही लघु व्यापारियों की मांगों पर विचार नहीं किया, तो जन आक्रोश न्याय रैली को आगे भी जारी रखा जाएगा।
लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा












Discussion about this post