विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण के प्रयासों से कोटद्वार के वार्ड 39, पूर्वी झंडीचौड़ में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल, देहरादून के सहयोग से विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर मानसिक एवं विकासात्मक चुनौतियों से जूझ रहे बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श के लिए समर्पित था।
विधायक ने बताया कि हाल के समय में क्षेत्र में ऐसे विशेष बच्चों की संख्या में वृद्धि देखी गई है, जिसके मूल कारणों की जांच अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से महंत इंद्रेश अस्पताल की विशेषज्ञ टीम कोटद्वार पहुंची। शिविर में मनोरोग, बाल रोग, बाल मनोचिकित्सा और कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के छह चिकित्सकों ने 58 बच्चों का मानसिक, शारीरिक और विकासात्मक मूल्यांकन किया तथा संबंधित डेटा संकलित किया।
विशेषज्ञ टीम आगे इस डेटा के आधार पर चिकित्सकीय, पोषण संबंधी और पर्यावरणीय कारणों का विश्लेषण कर समाधान की दिशा में कार्य करेगी। विधायक ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
यह शिविर क्षेत्र के विशेष जरूरतमंद बच्चों और उनके परिवारों के लिए महत्वपूर्ण और उपयोगी साबित हुआ।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post