स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, जौलीग्रांट में एचआईएचटी संस्थापक डॉ. स्वामी राम जी के 30वें महासमाधि दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने डॉ. स्वामी राम के मानवता सेवा में योगदान की सराहना की। समारोह में एचआईएचटी के 39 कर्मचारियों को ‘उत्कृष्ट कर्मचारी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया और वार्षिक कैलेंडर-2026 का विमोचन भी किया गया।

इस अवसर पर स्वामी राम मानवता पुरस्कार-2025 ‘सुमंगली सेवा आश्रम, कर्नाटक’ को प्रदान किया गया। संस्था के संस्थापक डॉ. एस. जी. सुशीलम्मा ने पुरस्कार ग्रहण किया। इसके अलावा विश्वविद्यालय की ओर से 108 बच्चों को छात्रवृति प्रदान की गई। शाम को ‘शांति की स्वर धारा’ भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें संगीतकार हिरोकी ओकानो ने भक्तिमय प्रस्तुति दी।

गुरूदेव डॉ.स्वामी राम के नाम से यह सम्मान पाना हमारे लिए अत्यंत प्रेरणादायी है। यह केवल सुमंगली सेवा आश्रम के कार्यों की सराहना नहीं, बल्कि उन सभी सहयोगियों और स्वयंसेवकों का सम्मान है जिन्होंने पिछले पाँच दशकों से हमारे साथ मिलकर सेवा का संकल्प निभाया है। स्वामी राम जी के आदर्श हमें आगे भी करुणा, निष्ठा और निस्वार्थ सेवा के मार्ग पर चलते रहने की प्रेरणा देते रहेंगे।” -डॉ.एस. जी. सुशीलम्मा, संस्थापक व अध्यक्ष, सुमंगली सेवा आश्रम
“परम् श्रद्धेय गुरूदेव डॉ.स्वामी राम ने शिक्षा एंव स्वास्थ्य के माध्यम से समाज को जो दिशा दी वह बेमिसाल है। डॉ. स्वामी राम जी न केवल हमारे देश के बल्कि सम्पूर्ण विश्व के लिए एक अनमोल धरोहर हैं। उनका जीवन मानवता और सेवा के प्रति समर्पित रहा। उनके आदर्श हमें यह सिखाते हैं कि असली मानवता दूसरों की भलाई में ही है। आज हम उनके योगदान को याद करते हुए समाज में करुणा और सेवा की भावना को बढ़ावा दे रहे हैं।” – लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, राज्यपाल (सेवानिवृत्त)
‘गुरुदेव डॉ. स्वामी राम जी की विचारधारा ‘योग: कर्मसु कौशलम्’ के ध्येय के साथ सामाजिक उत्थान में एचआईएचटी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उनके जीवन और शिक्षाओं से प्रेरित होकर ही हम आज समाज में सेवा और मानवता के मूल्य को आगे बढ़ा रहे हैं। यह महासमाधि दिवस हमें उनकी अमर स्मृति के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने और समाज सेवा के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है। -डॉ.विजय धस्माना, अध्यक्ष, एसआरएचयू
एसआरएचयू के ‘उत्कृष्ट कर्मचारी पुरस्कार’-2025
टीचर ऑफ दी ईयर- डॉ. गरिमा मित्तल, डॉ. संजीव कुमार पाण्डे, प्रीति प्रभा
रीसर्चर ऑफ दी ईयर- डॉ. मनीष रतूड़ी
क्लीनिशियन अवॉर्ड- डॉ. राखी खंडूरी
एडमिनिस्ट्रेटीव स्टाफ अवॉर्ड- डॉ. विनीत मेहरोत्रा, चंद्र शेखर पंत, गौरा
नर्सिंग स्टाफ अवॉर्ड- सुनील कुमार गुप्ता, रशेल शालिनी बोधन, अब्दुल कलाम, इंद्रज सैनी, राकेश कुमार सिंह
पैरा क्लीनिकल अवॉर्ड- मुकेश सिलस्वाल, ज्योति राठौर, मुकुल मोहन, सुशील सकलानी,
ऑफिस स्टाफ अवॉर्ड- आशू बहुगुणा, सुरेन्द्र सिंह भंडारी, दीप चंद्र जोशी, अनुज सिंधवाल, बिपिन सिंह, विशाल तोमर
सपोर्टिंग स्टाफ अवॉर्ड- प्रमोद कोठारी, संजीव कुमार, सतीश चंद्र पंत, मनमोहन भट्ट, कमलेश्वर प्रसाद थपलियाल, सोनू नेगी, रोहित जमोली, मुकेश, तौकीर हुसैन, अरविंद कुमार, रमेश कृषाली
आउटरीच सर्विसेस अवार्ड- ज्योति शर्मा
हाउसकीपिंग- मनोज, ललित गुरूंग, देव बहादुर, रोहित
समारोह में विश्वविद्यालय अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना, कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल, पूर्व कुलाधिपति डॉ. मोहन स्वामी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post