उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजसेवी स्व. मोहन सिंह रावत की दूसरी पुण्यतिथि पर देहरादून में उनकी स्मृति में व्याख्यान श्रृंखला “हिमालयी संवाद” की शुरुआत की जाएगी। यह पहल स्व. रावत के शुभचिंतकों द्वारा उनके जीवन मूल्यों और समाज सेवा को सहेजने हेतु की गई है।
गांववासी स्मृति मंच की बैठक में निर्णय लिया गया कि पहला व्याख्यान 8 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस दिन कुछ विभूतियों को गांववासी स्मृति सम्मान से भी नवाजा जाएगा। इस वर्ष का पहला व्याख्यान विषय “उत्तराखंड के 25 साल: पर्वतीय कृषि की दशा और दिशा” होगा, जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद के पूर्व प्रो. डॉ. वी. पी. मैठाणी मुख्य वक्ता होंगे।
मंच ने सुझाव दिया कि व्याख्यान श्रृंखला में हिमालयी क्षेत्रों के विकास से जुड़े विषयों को शामिल किया जाए ताकि इसे अन्य हिमालयी राज्यों तक भी प्रसारित किया जा सके। आगामी बैठक 30 नवंबर को आयोजित होगी।
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post