उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ और रेशम फेडरेशन ने गुरु राम राय विश्वविद्यालय के साथ मिलकर एक महत्त्वपूर्ण सहयोग समझौता किया है, जिसका उद्देश्य सहकारिता, पारंपरिक उत्पादों, आधुनिक कृषि और महिला सशक्तिकरण को नया आयाम देना है।
इस समझौते के तहत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोहों में उत्तराखंड के पारंपरिक रेशमी उत्पादों जैसे शॉल, मफलर, टोपी आदि का उपयोग होगा और इनकी बिक्री के लिए कैंपस में आउटलेट खोले जाएंगे। इससे महिला समूहों और बुनकरों को स्थायी स्वरोजगार मिलेगा।
गुरु राम राय संस्थान की अप्रयुक्त परिसंपत्तियों पर आधुनिक कृषि प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनमें ऑर्गेनिक फार्मिंग, अरोमा फार्मिंग, बागवानी, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन और एग्रो प्रोसेसिंग जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह परियोजना युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाकर कृषि उद्यमिता की ओर प्रेरित करेगी और सहकारिता, परंपरा और विकास का एक आदर्श मॉडल प्रस्तुत करेगी।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post