ऋषिकेश तपोवन और स्वर्गाश्रम के बीच गंगा पर बन रहे कांच के पुल यानि कि बजरंग सेतु का निर्माण अंतिम दौर में है। इस पुल पर आवाजाही शुरू होने के बाद क्षेत्र में पर्यटन और ज्यादा बढ़ाने की उम्मीद है। 132.30 मीटर स्पान के बजरंग पुल को करीब 68.86 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग नरेंद्रनगर ने वर्ष 2022 में पुल का निर्माण कार्य शुरू किया था। इस कांच के झूला पुल का एक ड्रोन वीडियो भी सामने आया है। जो देश दुनिया के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस कांच के पुल पर चलने के लिए लोग उतावले नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोग पुल पर जल्द से जल्द आने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि पुल पर कांच का पाथ लग चुका है। रंग रोगन और लाइटिंग की व्यवस्था जल्द की जाएगी। इसके बाद पुल को पर्यटकों के लिए खोले जाने की तारीख निश्चित होगी। बता दें कि कांच के पुल पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। जबकि पुल के दोनों ओर केदारनाथ की आकृति के पिलर बनाए गए हैं जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post