कोटद्वार विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण आर्य समाज कन्या इंटर कॉलेज परिसर में लायंस क्लब और कोटद्वार न्यूज़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
उन्होंने स्वास्थ्य सेवाएँ ले रहे क्षेत्रवासियों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली और कहा कि ऐसे शिविर समय व संसाधन दोनों की बचत करते हैं तथा लोगों को एक ही स्थान पर विविध स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराते हैं।
शिविर में देहरादून से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने परामर्श व उपचार दिया। साथ ही स्वास्थ्य जाँच सेवाओं के साथ उज्ज्वला योजना, आधार कार्ड पंजीकरण/सुधार और सौर ऊर्जा लाइट से जुड़ी जानकारी भी नागरिकों को प्रदान की गई।
अध्यक्ष ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के शिविर समाज की स्वास्थ्य सुरक्षा और जागरूकता के लिए अत्यंत लाभकारी हैं तथा यही स्वस्थ भारत निर्माण की दिशा में सच्चे कदम हैं।
कोटद्वार विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post