माधवी फाउंडेशन के तत्वावधान में ग्राम सभा हल्दुचौड़ दौलिया स्थित शहीद जगदीश जोशी सभागार में रविवार को औषधीय एवं फलदार पौधों के निःशुल्क वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराते हुए लगभग 150 से 200 पौधे वितरित किए गए।
कार्यक्रम में कासनी मैन ऑफ़ इंडिया मदन सिंह बिष्ट द्वारा आम, आंवला, कटहल, हरसिंगार, कासनी, इंसुलिन प्लांट, गुलमोहर, बेलपत्र, महोगनी, अश्वगंधा, सर्पगंधा, सहजन, हरड़, कागजी नींबू, माल्टा और कचनार जैसे पौधे वितरित किए गए। ग्रामीणों को बताया गया कि ये पौधे घरेलू उपयोग, औषधीय लाभ और पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

इस मौके पर सेवानिवृत्त रेंजर एवं जड़ी-बूटी विशेषज्ञ मदन सिंह बिष्ट को पर्यावरण संरक्षण और औषधीय पौधों के प्रति जनजागरूकता फैलाने में उल्लेखनीय योगदान के लिए “पर्यावरण योद्धा” सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का आग्रह किया।
फाउंडेशन अध्यक्ष पियूष जोशी ने संस्था की ओर से शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। वहीं, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से जुड़े जीवन पांडे ने ग्रामीण मुद्दों पर पत्रकारिता की भूमिका पर प्रकाश डाला।
ग्राम प्रधान राधा कैलाश भट्ट ने माधवी फाउंडेशन और डॉ. मदन सिंह बिष्ट के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगे।
इस दौरान वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता यज्ञ नितिन पंत ने अपने जन्मदिन पर संकल्प लिया कि वे पूरे विधानसभा क्षेत्र में 5000 पौधे लगाएंगे। इसकी शुरुआत उन्होंने मौके पर ही पौधारोपण कर की।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post