माधवी फाउंडेशन ने प्रभु नेत्रालय के सहयोग से मंगलवार को ग्राम पंचायत दौलिया, हल्दूचौड़ में 70वां नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 60 से अधिक ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई तथा सभी को नि:शुल्क दवाइयां और चश्मे के नंबर दिए गए।
शिविर में 19 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिनका नि:शुल्क ऑपरेशन बुधवार को फेको विधि से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किया जाएगा। मरीजों की अस्पताल तक आने-जाने, ऑपरेशन के बाद ठहरने और भोजन की संपूर्ण व्यवस्था भी फाउंडेशन और नेत्रालय द्वारा की गई है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान राधा कैलाश भट्ट, पूर्व प्रधान दीपा भट्ट, भाजपा नेता महेश जोशी, समाजसेवी भोला जोशी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष जोशी ने कहा कि “सेवा ही संकल्प” को लक्ष्य बनाकर स्वास्थ्य सुविधाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे। शिविर में डॉ. अंकित गुप्ता और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।
फाउंडेशन अध्यक्ष, पीयूष जोशी
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post