लक्सर के चर्चित अकोढा खुर्द हत्या कांड में न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाते हुए छह आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही सभी दोषियों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यह फैसला एडीजी अदालत द्वारा सुनाया गया।
चार साल पुराने मामले में आया न्याय
यह मामला वर्ष 2021 का है, जब लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकोढा खुर्द गांव में शादी समारोह के दौरान हुई मारपीट में पिरान कलियर निवासी बसंत की मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार, अकोढा खुर्द निवासी अतर सिंह की बेटी की शादी पिरान कलियर निवासी अनिल के साथ तय हुई थी। 7 जुलाई को बारात गांव पहुंची थी। बारात में डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर स्थानीय युवकों और बारातियों के बीच कहा-सुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला
गवाहों के अनुसार, विवाद बढ़ने पर गांव के युवकों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से बारातियों पर हमला कर दिया। इस हमले में कई लोग घायल हुए थे, जबकि बसंत नामक युवक की गंभीर चोटों के चलते मृत्यु हो गई थी।
घटना के बाद पुलिस ने अकोढा खुर्द गांव के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
न्यायालय में 14 गवाह पेश, आरोप सिद्ध
शासकीय अधिवक्ता सुक्रमपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में अभियोजन की ओर से 14 गवाह न्यायालय में पेश किए गए। सभी साक्ष्यों और बयानों के आधार पर अदालत ने छह आरोपियों को दोषी करार देते हुए कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
इसके साथ ही अदालत ने प्रत्येक आरोपी पर 20,000 रुपये जुर्माना भी लगाया है।
Reported By: Rajesh Kumar












Discussion about this post