क्राइम पेट्रोल: किच्छा में बीते दो दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कलकत्ता चौकी धाधाफॉर्म में सनसनी खेज हत्याकांड का खुलासा आज पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि पत्नी ने अपने भाई व बहनोई के साथ मिल कर अपने पति का गमछे से गला घोट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की पत्नी, साडू व साले को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।
आपको बता दे कि मृतक की पत्नी ने जालसाजी से कोतवाली में तहरीर देकर अपने पति राजमिस्त्री कमलेश की हत्या किए जाने का मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर जांच करते हुए पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टर से भी राय ली। जिसमें राजमिस्त्री कमलेश का गला दबाए जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पारिवारिक जनों एवं आसपास के अन्य लोगों से पूछताछ प्रारंभ की तो मृतक की पत्नी एवं मृतक के साडू भाई तथा साले का धैर्य टूट गया और उन्होंने हत्या किए जाने की बात स्वीकार करते हुए अपराध स्वीकार कर लिए।
घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि तीनों लोगों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक राजमिस्त्री कमलेश नशे का आदी था तथा आए दिन अपनी पत्नी से मारपीट करता रहता था घटना वाले दिन भी मृतक कमलेश द्वारा अपनी पत्नी पिंकी से मारपीट की गई उसे समय मृतक का साढू भाई प्रमोद पुत्र हेमराज ,साले गोबिंद भी वहीं पर बैठकर शराब पी रहे थे गोविंदा की बहन पिंकी द्वारा मारपीट से खिन्न आकर अपने जीजा और भाई को ताना दे दिया कि तुम लोगों के सामने मुझ पर अत्याचार हो रहा है और तुम लोग अत्याचार देख रहे हो जिस पर दोनों ने कहा कि क्या करना है मृतक की पत्नी पिंकी ने कहा कि इसे मार दो तभी दोनों ने नशे में धोते कमलेश का ग़मछे से गला घोट दिया और जिससे उसकी जीभ बाहर निकल आई हत्या करने के बाद तीनों ने मिलकर कमलेश के शव को पास के ही अमरूद के बगीचे में फेंक दिया और षड्यंत्र रखते हुए हत्या किए जाने की सूचना पुलिस में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच करते हुए मामले का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल पत्नी मृतक के साडू भाई एवं मृतक के साले को गिरफ्तार कर लिया है
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पिंकी की पहले एक शादी हो चुकी है जिससे उसका एक बच्चा भी है तथा मृतक कमलेश से भी दो बच्चे हैं । सनसनी खेज हत्याकांड का खुलासा करने पर कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेंद्र मोनियल, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश नेगी की प्रशंसा की जा रही है। एसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है
भूपेंद्र सिंह धोनी – – पुलिस क्षेत्राधिकारी












Discussion about this post