हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का समापन स्वस्थ जीवन के लिए सही खानपान अपनाने की थीम के साथ हुआ। इस अवसर पर आयोजित क्रियेटिव कैनवास, फोटोग्राफी और कुकिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान निदेशक अस्पताल सेवाएं डॉ. हेम चंद्र ने कहा कि हर आयु वर्ग के लिए संतुलित आहार जरूरी है और राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का उद्देश्य लोगों को जागरूक कर स्वस्थ खानपान की ओर प्रेरित करना है। मुख्य अतिथि डॉ. सविता देवरारी ने पोषण को जीवन भर जारी रहने वाली प्रक्रिया बताते हुए समुदाय तक पहुँचाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर आहार विज्ञान विभाग की टीम व कई अन्य चिकित्सक एवं विशेषज्ञ मौजूद रहे।
बॉक्स समाचार
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 07 सितंबर को मिडटर्म फोनोकॉन-2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर के ईएनटी विशेषज्ञ, शोधकर्ता और विद्यार्थी शामिल होंगे। सम्मेलन का उद्देश्य स्वर विज्ञान, वाणी विकारों और संबंधित क्षेत्रों में नवीनतम शोध और तकनीकी अनुभव साझा करना है। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. एस.एस. बिष्ट ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना होंगे। यह सम्मेलन जटिल रोगियों के उपचार में नई संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त करेगा।
Reported By: Arun Sharma














Discussion about this post