गंगानगर में राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष के. के. सचदेवा और संचालन महामंत्री अजय गुप्ता ने किया। बैठक में महिला अभिकर्ताओं ने आरडी खातों के लिए आवश्यक कार्ड तीन महीने से उपलब्ध न होने की गंभीर समस्या उठाई।
अभिकर्ताओं ने बताया कि देहरादून राष्ट्रीय बचत संगठन से कार्ड न मिलने के कारण वे दो महीने से नए आरडी खाते नहीं खोल पा रही हैं, जिससे देश को करोड़ों रुपये का वित्तीय नुकसान हो रहा है। उनका कहना था कि हर बार देहरादून जाने पर अधिकारियों से “कार्ड नहीं है, छप रहे हैं” का ही जवाब मिलता है, जिससे उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून में अधिकारियों से मुलाकात कर महिला अभिकर्ताओं की समस्याएं रखेगा। साथ ही मांग की जाएगी कि –
कार्ड जल्द से जल्द उपलब्ध कराए जाएं।
ऋषिकेश डाकघर में ही कार्ड वितरण की सुविधा हो।
प्रत्येक अभिकर्ता को एक बार में 50-50 कार्ड दिए जाएं।
अन्य जनपदों के खाते खोलने की स्वीकृति भी प्रदान की जाए।
संगठन ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो अक्टूबर माह में आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
अध्यक्ष के. के. सचदेवा ने कहा कि सर्वे चौक, देहरादून स्थित राष्ट्रीय बचत संगठन का कार्यालय बंद होने के बाद से अभिकर्ताओं की परेशानियां बढ़ गई हैं। उपाध्यक्ष हंसराज मंदोलिया ने आरडी कार्ड की महत्ता समझाते हुए कहा कि खाता खोलते समय जारी यह कार्ड खाता धारकों के लिए हर माह की जमा राशि का आधार होता है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post