उत्तरकाशी। विकास भवन लदाड़ी, बाड़ागड्डी मैदान में श्री युवा आदर्श रामलीला समिति, उत्तरकाशी द्वारा रामलीला मंचन जारी है। बुधवार को छठे दिवस “केवट लीला दिवस” का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रवक्ता एवं श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून के अध्यक्ष अभिनव थापर शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। थापर ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति रामलीलाओं से गहराई से जुड़ी है और उत्तरकाशी की यह रामलीला माँ गंगा और भगवान राम के ऐतिहासिक संबंध को जीवंत रखती है। उन्होंने बताया कि 1952 में टिहरी-उत्तरकाशी एक ही जिला हुआ करता था, और देहरादून में उस समय की पौराणिक रामलीला परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है।
आज की लीला में राम-केवट संवाद और सरयू तट के दृश्य ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। मुख्य अतिथि ने आयोजकों को लोकसंस्कृति संरक्षण के लिए शुभकामनाएं दीं।
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post